Sameera Reddy ने बताई बाल कलर ना करने की ये खास वजह | NN Bollywood

2021-09-16 1


बॉलीवुड एक्ट्रेस समीरा रेड्डी (Sameera Reddy) भले ही इन दिनों एक्टिंग और फिल्मों से दूर हों, मगर सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट और वीडियोज की वजह से हमेशा ही चर्चा में आ जाती हैं. समीरा रेड्डी (Sameera Reddy) आए दिन सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर फैंस को सेल्फ लव, मेंटल हेल्थ, बॉडी पॉजिटिवटी और अन्य कई मुद्दों को लेकर जागरूक करती रहती हैं. हाल ही में समीरा रेड्डी (Sameera Reddy) ने एक ऐसा ही पोस्ट शेयर किया है जिसमें वो 'हेयर व्हाइटनिंग' को लेकर अपने पिता से हुई बातचीत के बारे में बता रही हैं.


 


#SameeraReddy #NNBollywood